दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विकासखंड गीदम में कार्यरत समस्त मितानिन, मितानिन ट्रेनर एवं सेक्टर पर्यवेक्षक का विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जवांगा स्थित ऑडिटोरियम आयोजित प्रशिक्षण में मलेरिया मुख्य छत्तीसगढ़ अभियान तहत धनात्मक प्रकरणों का देखभाल ब्लिस्टर पैक का कलेक्शन, मच्छरदानी की उपयोगिता, तथा घरों में मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव के संबंध में विस्तृत से जानकारी दी गई। टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु प्रत्येक माह आयोजित होने वाली ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में बच्चों का टीकाकरण करवाना। कोई भी बच्चा टीकाकरण से ना छूटे इसका विशेष रूप से ध्यान रखना, गृह भेट के दौरान नवजात शिशु की देखभाल ,अनिवार्य रूप से स्तनपान के संबंध में बारीकी से जानकारी दी गई।

इसके साथ हीजिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तहत 30 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से बीपी एवं शुगर की जांच एवं प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाले हेल्थ मेले में वृद्ध जनों को सियान जतन योजना के तहत अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग करने के संबंध में विशेष जोर दिया गया। इसके अलावा टीवी मुक्त पंचायत के तहत मितानिनों की सहभागिता ,राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, मातृत्व स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस मंडल जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर देश दीपक नोडल अधिकारी टीवी कार्यक्रम डॉ हितेश ठाकुर, नोडल अधिकारी मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ प्रियंका सक्सेना जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी मितानिन कार्यक्रम प्रतीक सोनी, खंड चिकित्सा अधिकारी गीदम डॉक्टर देवेंद्र प्रताप जिला सलाहकार एमसीडी कार्यक्रम अंकित सिंह विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेम्स बेक भूपेंद्र साहू, सूरज सिंह जिला समन्वक मितानिन कार्यक्रम सुखदेव एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *