दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास उड़ान परियोजना, चाम्पा मसीही अस्पताल के तत्वाधन मे दिनांक 26 एवं 27 जून 2025 को 2 दिवसीय समुदाय आधारित निगरानी के ऊपर कार्यशाला पास्टरल सेंटर रायपुर. मे रखा गया था जिसमे डॉ. डी एन. शर्मा भिलाई ने समुदायों के लीडरों के द्वारा वर्तमान परिस्थियो के शहरी क्षेत्र के समस्याओं के ऊपर विस्तार से चर्चा किया व समुदायों मे हो रहे समस्यायों को शासन के साथ मिल कर कैसे उसका समाधान निकाल सकते है व इसके लिये हमारा भूमिका व जिम्मेदारी क्या होना चाहिए और हम शासन के योजना को किस प्रकार लोगों के पास पहुंचा सकते l वी आर रमन अपने अनुभवों को साझा करते हुआ बताये की निगरानी समिति के द्वारा किस प्रकार छत्तीगढ़ मे शिशु व मातृ मृत्यु दर मे कमी ला सके l शप्रबोध नन्द डायरेक्टर एस एच आर सी ने ग्राम स्वास्थ्य पोषण और स्वछता समिति के ऊपर सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने के साथ हम समुदायों के भागीदारी से कैसे अपने समुदायों को विकास के राहा पे आगे ले जा सकते है l डॉ. दीना नाथ यादव डायरेक्टर मैट्स विश्वविद्यालय के विभाग प्रमुख ने बच्चों के ऊपर हो रहे शोषण को कैसे कम कर सकते है उनके ऊपर जानकारी प्रदान किये l डॉ. चुन्नी लाल शर्मा ने महिला हिंसा व शराब की लत को कम करने के विभिन्न प्रकार के तरीके को रचनात्मक रूप से बताने के साथ ही हम कैसे अपने समुदायों मे लोगों को जन -सम्पर्क व जागरूकता के माध्यम से इस कृतियों को जान भागीदारी के माध्यम से कम कर सकते है l
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण मे सक्ति,, बाराद्वार, चाम्पा, नैला, जांजगीर व अकलतरा से नई उड़ान नागरिक सामाजिक संगठन-चाम्पा, महिला समूह, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता व संस्था के प्रबंधक सी. एल. सिंह व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
