दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – स्थानीय मारवाड़ी ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित नागरिक स्टेशन रोड निवासी शिवकुमार शर्मा का बीते बुधवार 2 जुलाई को सुबह 6:30 बजे निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। स्व. शर्मा अपने पीछे दो पुत्रों का परिवार छोड़ गये है। अंतिम संस्कार बुधवार को हसदेव नदी के पश्चिमी तट पर ग्राम लछनपुर स्थित मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया गया, जहां बड़ी संख्या में परिजन सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र प्रवीण शर्मा ने दी। प्रेस क्लब चांपा स्व. शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।