दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा से मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत सुकली के सरकारी तालाब में निर्मला घाट निर्माण के लिए 5.20 लाख, ग्राम पंचायत अवरीद में मुख्य मार्ग से नहर एवं मदन के घर की ओर सीसी रोड निर्माण के लिए 5.20 लाख, ग्राम पंचायत भैसदा में सीसी रोड निर्माण के लिए 5.20 लाख, ग्राम पंचायत जगमहंत में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6.50 लाख, अशोक सिंह के खेत से स्कूल की ओर सीसी रोड निर्माण के लिए 10.40 लाख, ग्राम पंचायत बोड़सरा में बोड़सरा से हाथी टिकरा की ओर सीसी रोड निर्माण के लिए 15.60 लाख, ग्राम पंचायत बनारी में बस्ती से अरविन्द साव के घर की ओर सीसी रोड निर्माण के लिए 5.20 लाख, ग्राम पंचायत अमोदा में बलभद्र घर से महावीर चौक तक सीसी रोड निर्माण के लिए 10.40 लाख, ग्राम पंचायत सेमरा में मेन रोड से महामाई दाई की ओर सीसी रोड निर्माण के लिए 10.40 लाख, ग्राम पंचायत बरगांव में जवाहर तुर्कनी के घर से मिडिल स्कूल की ओर सीसी रोड निर्माण के लिए 5.20 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। उपरोक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने से ग्रामवासियों में हर्ष है तथा उन्होंने जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप के प्रति आभार व्यक्त किया है।