” बस्तर ओलंपिक में तीन स्तरों विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होगी। इनमें बस्तर संभाग के सातों जिलों और 32 विकासखंडों के 40 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे “

दैनिकमूकपत्रिका/बीजापुर- छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बस्तर क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से “बस्तर ओलंपिक 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है।

मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराते, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हॉकी व वेटलिफ्टिंग जिला स्तर पर और रस्साकसी केवल महिला सीनियर वर्ग पर जैसे खेल शामिल किए गए हैं।

विशेष पहल के तहत नक्सल हिंसा में दिव्यांग हुए प्रतिभागियों और आत्मसमर्पित पूर्व नक्सली सदस्यों को सीधे संभाग स्तर पर भागीदारी का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता त्रिस्तरीय होगी, जिसमें विकासखण्ड, जिला और संभाग स्तर पर खेल आयोजित किए जाएंगे।

बस्तर ओलंपिक के लिए इच्छुक खिलाड़ी https://rymc.cg.gov.in/bastarolympic2025 लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।

इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के युवाओं में उत्साह है और स्थानीय स्तर पर इसे खेल प्रतिभाओं को मंच देने वाली एक बड़ी पहल माना जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *