कांकेर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम अडेंगा में नवरात्र महोत्सव के अवसर पर जोत क्लब स्थापना की जा रही है। यह आयोजन ग्राम बाजारपारा स्थित कलार समाज भवन, अड़ेगा में समिति के संरक्षण में संपन्न होगा।

आयोजन समिति में इस वर्ष निम्न अधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित हैं।
तारकेश्वर बघेल, दिनेश्वरी बघेल, राजकुमारी सुरोजिया, रोशन सुरोलिया, सेवक बघेल, सेवनति बघेल, उमेश श्रीनाग, गजेंद्र सुरोजिया, उपासु सुरोजिया, हृदय नाग, शेष नारायण बघेल, गजेंद्र जैन, समलबती जैन, पिंटू नाग, रिहंद बघेल, फाल्गुनी बघेल, खिलेस सुरोजिया, सुमित्रा सुरोलिया, नीलकमल सुरोजिया, सुनीता बघेल, जीवन बघेल एवं जसगीत खोली।

नवरात्र के इस आयोजन में ग्राम ठाकुरपारा, बांडापारा, गारावंडी, अडेंगा, सुरडीही, एटेकोनहाडी, बटराली एवं ग्राम डोहलापारा के श्रद्धालु भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

ग्रामवासियों ने बताया कि जोत क्लब स्थापना नवरात्रि पर्व के धार्मिक उत्साह एवं सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है। यहाँ पर प्रतिदिन भजन, कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *