दैनिक मूक पत्रिका/जगदलपुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़े कार्यक्रम के तहत लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम मांदर में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवारों से संवाद किया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देते हुए इस अवसर पर “माँ” के नाम से एक पौधा भी रोपा गया।

कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ‘एकात्म मानववाद’ पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि उनके सिद्धांत समाज की असली शक्ति को पहचानने और सशक्त बस्तर के निर्माण की प्रेरणा देते हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की साय सरकार हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बस्तर के विकास को गति देने के लिए सभी योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है।चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने भी पीड़ित परिवारों के साथ राहत वितरण में भाग लिया और कहा कि हर प्रभावित परिवार तक मदद पहुँचाई जाएगी।

इस मौके पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *