Oplus_131072

दैनिक मूक पत्रिका/बीजापुर- पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय बीजापुर में मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था – “नक्सलवाद मुक्ति का मार्ग : सुरक्षा से समावेशी विकास की ओर”।

कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि रहे। मंच पर बस्तर सांसद महेश कश्यप,पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सोम पुजारी, कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव उपस्थित थे।


इस अवसर पर जिले के तीन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। बस्तर के आदिवासी और नक्सल प्रभावित मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने वाले पत्रकार गणेश मिश्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष के. संतोष और जिले की सक्रिय महिला पत्रकार पुष्पा रोकड़े को मंत्री तोखन साहू ने पुष्पगुच्छ व शाल भेंट कर सम्मानित किया

“बीजापुर जैसे सुदूर और माओवाद प्रभावित जिले में पत्रकारिता करना एक कठिन और चुनौतियों से भरा कार्य है। ऐसे में राष्ट्रीय संस्थान पत्र सूचना कार्यालय (PIB) द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री के हाथों पत्रकारों को सम्मानित किया जाना वास्तव में गौरव की बात है।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *