दैनिक मूक पत्रिका/बीजापुर/भैरमगढ़- बीते दिनों बाढ़ से प्रभावित ग्राम सुरोखी के परिवारों को आज राहत सामग्री वितरित की गई। प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 18 परिवारों के कुल 86 हितग्राहियों को बर्तन, कपड़े और राशन जैसी दैनिक जरूरत की वस्तुएं दी गईं। राहत सामग्री मिलने पर ग्रामीणों में ख़ुशी देखी गई।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने ग्रामीणों से सीधे चर्चा कर उनकी परेशानियां सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन हर कदम पर उनके साथ खड़ा है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष दसरी कोरसा, उपाध्यक्ष जितेंद्र लेकाम, जिला पंचायत सदस्य समान्तीन कोरसा, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच-पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी प्रभावित परिवारों को शीघ्र सहायता और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
