Oplus_131072

दैनिक मूक पत्रिका/बीजापुर- जिले के एकमात्र इंजीनियरिंग संस्थान शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बीजापुर में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत और उन्मुखीकरण हेतु दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत नए विद्यार्थियों के स्वागत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। इस दौरान कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों, संस्था का परिचय भ्रमण, विश्वविद्यालय की भूमिका, सिलेबस स्कीम, छात्रवृत्ति, परीक्षा प्रक्रिया, पुस्तकालय और कैरियर मार्गदर्शन से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सीनियर विद्यार्थियों ने वालंटियर के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई।

Oplus_131072

विशेष सत्र में सखी वन सेंटर की टीम ने विद्यार्थियों को लैंगिक उत्पीड़न से बचाव और महिला अधिकारों के बारे में जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों के बीच मनोरंजक प्रतियोगिताएँ जैसे कुर्सी दौड़, नींबू-चम्मच दौड़ और मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गईं। विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के प्राचार्य सी.के. राहंगडाले के मार्गदर्शन और कार्यक्रम प्रभारी संदीप कुमार सोनी (व्याख्याता, भौतिकी) के संचालन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *