दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर-चांपा –
जनसंपर्क विभाग सरकार का आईना होता है, विभागीय प्रचार प्रसार से ही सरकार की छबि निखरती है इसमें दो मत नहीं कि विभाग का मुखिया जितना अधिक प्रतिभा संपन्न वह अपने विभाग को अपनी प्रतिभा के बलबूते पर उतने ही प्रभावशाली ढंग से संचालित करेगा। वर्तमान में जनसंपर्क विभाग , रायपुर के मुखिया का दायित्व डॉ. रवि मित्तल संभाल रहे हैं। मात्र 22 वर्ष की उम्र मे आई.ए.एस. की परीक्षा उतीर्ण करने वाले विलक्षण प्रतिभा के धनी डॉ. रवि मित्तल की कार्यशैली कलेक्टर जशपुर के रुप में देखकर ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हे जनसंपर्क आयुक्त की महती जिम्मेदारी से अलंकृत किया तथा कुछ ही महिनों में उन्हे मुख्यमंत्री के सचिव पद पर भी आसीन कर दिए गए। जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक वहन करते हुए शासन की योजनाएँ को जन जन तक अखबार, इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर पहुंचाया जा रहा है जिससे विष्णदेव सरकार की छबि जनता मे निखरने लगी है। निरंतरता को अक्षुण्ण रखने सरकार को चाहिए कि वर्तमान जनसंपर्क आयुक्त को दीर्घकाल तक जनसंपर्क विभाग से स्थानांतरित न किया जाए। अति आवश्यक होने पर ही जनसंपर्क आयुक्त बदलना सरकार के हित में होगा। पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की सरकार में भी तात्कालीन जनसंपर्क आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा दीर्घकाल तक इस पद पर बने हुए थे जिससे तात्कालीन सरकार को लाभ हुआ था परंतु अंतिव वर्षों मे आयुक्त बदलने से सरकार की छबि को आयुक्त सुधारने मे असफल हुए और सरकार गिर गई। वर्तमान सरकार को सबक लेना होगा तथा जनसंपर्क विभाग के मुखिया को स्थायित्व प्रदान करना होगा। आई.ए.एस. डॉ. मित्तल जशपुर मे बतौर कलेक्टर लंबी पारी खेलने वाले 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफरसर हैं। चिकित्सक परिवार से आने वाले रवि मित्तल ने खुद भी एम.बी.बी.एस. की पढाई की है। डॉ. मित्तल रायगढ और रायपुर के जिला पंचायत सी.ई.ओ. तथा रायपुर के एस.डी.एम. भी रह चुके हैं। वे विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं उन्होने बिना कोचिंग के ही सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास मे 61 रैंक हासिल की। बहरहाल प्रसन्नता का विषय है कि एक प्रतिभा संपन्न अधिकारी वर्तमान मे माननीय मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव और जनसंपर्क आयुक्त, रायपुर के पदभार पर है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *