दैनिक मूक पत्रिका कांकेर – कांकेर शिवसेना के वरिष्ठ नेता अरुण पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कच्चे में गोदावरी पावर एवं इस्पात कंपनी द्वारा शासन-प्रशासन की शह पर अवैध खनन और पेड़ों की कटाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब तक लगभग 5000 पेड़ बिना अनुमति के काट दिए हैं। साथ ही, खनन अधिनियम, वन भूमि अधिकार पत्र और मजदूर अधिनियम का भी उल्लंघन किया जा रहा है। किसानों की जमीन पर जबरन 40 मीटर चौड़ा सीसी रोड भी बना दिया गया है। श्री पांडे ने बताया कि इस संबंध में रही है।
बार-बार शिकायतें वन विभाग, खनिज विभाग और प्रशासन से की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर्यावरण संरक्षण के नाम पर देशभर में पौधारोपण अभियान चला रहे हैं तो फिर इस कंपनी की अवैध गतिविधियों पर चुप्पी क्यों साधी जा
शिवसेना ने प्रदेश के मुख्य सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय से मांग की है कि गोदावरी इस्पात कंपनी द्वारा किए गए खनन अधिनियम उल्लंघन और अवैध कटाई की उच्चस्तरीय जांच कर सख्त कार्यवाही की जाए।