पत्रकारो के शिकायत पर पहुची पुलिस सब देखकर भी लौटी बैरंग

दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – चांपा सहित आस पास के क्षेत्र मे शराब खोरी चरम पर है। होटल ढाबों में पुलिस के नाक के नीचे खुलेआम शराब परोसे जा रहे है, जिसे देख कर भी दबे पांव पुलिस वापस लौट गई। हद तो तब हो गई जब पत्रकारों के सबूत सहित शिकायत को सामने देख कर मौके पर पहुंचे एक आरक्षक ने उन्हें ही प्रार्थी बनने पर कार्रवाई करने की बात कह डाली।
पूरे देश सहित नगर में गणेशोत्सव का धूम है। दूर दूर से अपने परिवार के साथ पहुचें श्रद्धालु शांति भाव से दर्शन कर वापस लौट रहे है। यह प्रक्रिया गणेशोत्सव शुरू होने के बाद से ही चल रहा है। य़ह धार्मिक पर्व चांपा में अपना कुछ अलग पहचान बनाए हुवा है। अंतिम के तीन दिनो तक यहा बड़े ही धूम धाम से कार्यक्रम सहित विभिन्न आयोजन किए जाते है। इसे देखने दूरदराज से लोग अपने परिवार के साथ देखने पहुचते है। इस बीच नशा और शराब खोरी में चूर कुछ असमाजिक तत्वो ने इसे धूमिल किया और लोगों का आना बंद होते गया। लेकिन नशाखोरो पर पाबंदी नही लगी। हालात ज्यों का त्यों बना रहा। गणेशोत्सव के अनंत चतुर्दशी शांति पूर्ण निपटे इसके लिए पुलिस मुस्तैद रही। लेकिन जिनसे बचा कर आयोजन को सही रूप देना था उस पर काबु नही पाया गया। कोरबा रोड के के के ढाबा सहित अन्य ढाबों में पुलिस को चुनौती देते हुए खुलेआम शराब परोसे जा रहे थे। पत्रकारो ने सबूत सहित इसकी जानकारी देते हुए कार्यवाही की बात कही। देर से ही सही जब मौके पर पुलिस पहुची भी तो बाहर से ही सायरन बजा कर निकल गई। इससे भौचक पत्रकारो ने वापस अपनी बात रखी तब टीम फिर लौट कर आई। एक ढाबे के अंदर दस्तक भी दिया, पुलिस का कोई भय नही खुलेआम शराब खोरी चलती रही। माहौल देख लगा ढाबा संचालक से कोई सांठगांठ हो उनके चेहरे पर भय दिखा और अंदर जहां अब भी शराब खोरी चल रही वहां गए ही नही। संचालक के बिना अंदर नही जाने की बात कहते हुए सब देख कर भी बैरंग लौट गए। आरक्षक ने सब सामने देख कर कार्यवाही करने को छोड़ पत्रकारो को पक्ष बन कर लिखित में शिकायत करने को कहा, जिसके बाद ही कुछ किया जा सकेगा। संचालक से ऐसी क्या दोस्ती है की सब सामने देख कर भी शिकायत होने पर कार्रवाई की बात कही और नजरअंदाज कर चलते बने। शराब खोरी को बढावा देकर इस बड़े आयोजन को शांति ढंग से निपटने का कैसा योजना था। यह सिर्फ ढकोसला रहा।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापा मारा गया था जोर बड़ी मात्रा में शराब पाया गया और ढाबे में शराब पिलाते पकड़ा गया था जिस पर कार्यवाही की जा चुकी है।
इस पूरे मामले में नगर निरीक्षक गुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा है, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की व्यवस्था की थी, उक्त सिपाही की भूमिका संदिग्ध रही और कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति किया। ऐसा क्या था की ढाबे में कार्यवाही करने के लिए आरक्षक के हाथ कांप गए और उनके साथ पहुंची टीम गाड़ी से उतरने की हिम्मत नही जुटा पाई। पूरे घटनाक्रम को पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया है, उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *