दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- छत्तीसगढ़ शासन एवं दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम चोरभट्टी स्थित शासकीय डेयरी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में संचालित द्विवर्षीय (चार सेमेस्टर) डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अब गणित एवं बायोलॉजी विषय से 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी भी प्रवेश ले सकेंगे। इस निर्णय से जिले के उन विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा का विकल्प मिलेगा, जिन्हें गणित या बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात् रोजगारोन्मुखी कोर्स उपलब्ध नहीं हो पाते थे। प्रवेश प्रक्रिया 12वीं के अंकों के मेरिट के आधार पर की जा रही है।
डेयरी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय चोरभट्टी में गत् चार वर्षों से संचालित यह पाठ्यक्रम प्रदेश एवं देश में तेजी से विकसित हो रहे डेयरी उद्योग के लिए दक्ष युवा तैयार करने हेतु तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करता है। यहां से डिप्लोमा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी डेयरी संस्थाओं में रोजगार एवं स्वरोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होते हैं। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त होता है और प्रदेश की डेयरी संस्थाओं की अन्य राज्यों पर निर्भरता भी कम होती है। इस समय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। गणित एवं बायोलॉजी से 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए डेयरी सेक्टर में भविष्य संवारने का यह उत्तम अवसर है।
प्रवेश प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी हेतु इच्छुक विद्यार्थी चोरभट्टी स्थित डेयरी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं या निम्न मोबाइल नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,
📞 8964844803, 9340291259, 7000231858, 7000240762, 9098360150।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *