दैनिक मूक पत्रिका
फिरोजाबाद. जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय सांसी गैंग के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान आतिश उर्फ आतिश और बाबू के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के राजगढ़ जनपद के निवासी हैं. दोनों आरोपी हाल ही में स्टेट बैंक के बाहर से 1 लाख रुपये की चोरी के मामले में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से अवैध तमंचे, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और 42,150 रुपये नकद बरामद किए हैं.

इस गैंग का तीसरा सदस्य बॉबी अब भी फरार है. हालांकि पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी बाबू पहले से ही विभिन्न जनपदों में दर्जनों आपराधिक मामलों में वांछित है. पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि यह बदमाश खुजली वाला पावडर छिड़ककर वारदातों को अंजाम देते थे.

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *