दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- 19 जून 2025 से 16 जुलाई 2025 तक जिला बेमेतरा के विभिन्न स्कूलों में महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) महिला एवं बाल विकास विभाग, बेमेतरा (छ.ग.) के द्वारा भारत सरकार की कार्य योजना अंतर्गत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के तहत् योजना अंतर्गत जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा, चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास बेमेतरा के निर्देशानुसार एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.पी. शर्मा के मार्गदर्शन में “स्कूल चलो अभियान” के तहत विभिन्न स्कूलों में एल.ई.डी डिस्प्ले में विडियों के माध्यय से बच्चों को स्कूल चलो अभियान, पॉक्सो एक्ट एवं गुड टच बैड टच, चाइल्ड हेल्पलाईन 1098, सखी वन स्टॉफ 181, बाल विवाह रोकथाम, साइबर काइम के बारे में वीडियों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। वीडियों दिखा कर बच्चों से प्रश्न किया जाता है, उत्तर दिये जाने वाले बच्चे को पेन/कलर पेंसिल गिफ्ट के रूप में दिये जा रहे है तथा अन्य सभी बच्चों को बिस्किट / चॉकलेट का वितरण किया जाता है।
ग्यारवीं / बारहवीं की किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता, आत्मविश्वास बनाये रखने, मासिक धर्म के बारे में खुलकर बात करना, एवं अन्य माहवारी स्वच्छता की जानकारी देते हुए बच्चों को सेनेटरी पैड एवं माहवारी स्वच्छता बुक (संगिनी दीदी के गोठ) का वितरण किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम एवं शिक्षको की उपस्थित में जानकारी दिया जा रहा है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *