दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना /चौकी प्रभारियों को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर आम जनता से संवाद कर मौके पर प्राप्त उनकी समस्याओं/शिकायतो एवं उनके गावं व आस-पास के ग्रामों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर यथा संभव समस्याओं का त्वरित समाधान करने निर्देशित किया गया है इस दौरान सामुदायिक पुलिसिंग के लिए “हमर पुलिस हमर बजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को जिले के हॉट/बाजारों स्कुल, कालेजों एवं ग्रामों, में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, डीएसपी श्रीमती संतोषी ग्रेस के मार्गदर्शन में 15 जुलाई 2025 को “हमर पुलिस हमर गांव” अभियान के माध्यम से पुलिस चौकी प्रभारी देवकर सउनि उदलराम टांडेकर एवं चौकी स्टाफ के द्वारा ग्राम सहसपुर में चौपाल लगाकर आम जनता से संवाद कर ग्रामवासियो को सायबर, फर्जी काल, ठगी, नशा मुक्ति के खिलाफ, यातायात नियमो व अन्य अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया। जिसमें मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। साइबर अपराध, फर्जी काल ठगी और 03 नवीन कानून के संबंध में अवगत कराते हुए अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।
साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। ग्रामवासियों को नशा नहीं करने संकलप व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। बाहरी लोगों की आवाजाही, असामाजिक तत्वों व अवैध कारोबारी में लिप्त लोगो एवं सोना - चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वालो पर कड़ी नजर रखने और पीकप, मालवाहन में सवारी नहीं बैठाने, यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
आमजन को बेमेतरा पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए “हमर पुलिस हमर बजार”एवं “हमर पुलिस हमर गांव”के माध्यम से चौपाल लगाकर लगातार हॉट/बाजार एवं गांव – गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा है।