दैनिक मूक पत्रिका/बीजापुर –
रक्षाबंधन का पर्व जहां भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है, वहीं इसे देश के सशस्त्र बलों के साथ मनाना इसका महत्व कई गुना बढ़ा देता है। इसी भावना के साथ छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर स्थित 196वीं बटालियन, मुख्यालय महादेव घाटी सहित अति संवेदनशील व नक्सल प्रभावित फॉरवर्ड ऑपरेशन बेस पूजारीकांकेर और नम्बी में इस बार रक्षाबंधन का पर्व विशेष उत्साह व पारंपरिक अंदाज में मनाया गया।

कैंपों को पारंपरिक भारतीय रंगों से सजाया गया था। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े शासकीय शहीद वेंकटराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीजापुर के छात्र-छात्राओं और स्थानीय महिलाओं ने CRPF जवानों को राखी बांधी। बहनों ने तिलक लगाकर, रक्षासूत्र बांधते हुए जवानों के त्याग व समर्पण के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी दिनेश, गोपाल सिंह बुनकर, उप कमांडेंट गुलशन तिर्की, सहायक कमांडेंट रमेश नाइक, लोकेश यादव, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. किरण राज, सूबेदार मेजर प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे। द्वितीय कमान अधिकारी दिनेश ने सभी बहनों, अधिकारियों और जवानों का स्वागत करते हुए कहा, “रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि वह भावना है जो सैनिक और नागरिक के बीच अटूट बंधन कायम करती है।”

जवानों ने भी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पल उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। अपने परिवार से दूर रहकर भी उन्हें घर जैसी अपनापन भरी अनुभूति मिली। आयोजन ने यह संदेश दिया कि केरिपु और समाज एक-दूसरे के पूरक हैं, और जब वे साथ आते हैं, तो पर्व केवल परंपरा नहीं, बल्कि प्रेरणा बन जाते हैं।
