दैनिक मूक पत्रिका/बीजापुर/आशीष पदमवार-
जिले में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य जिला स्तरीय समारोह बीजापुर के मिनी स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जाएगा। 15 अगस्त को सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।इस अवसर पर वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश भी वाचन करेंगे।
जिला प्रशासन ने समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है, ताकि यह ऐतिहासिक दिन पूरे गौरव, उत्साह और सम्मान के साथ मनाया जा सके।