दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पूर्व तैयारी का अवलोकन किया गया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मंडावी के नेतृत्व में जिला के अधिकारियों की एक टीम ने उन विद्यालयों का दौरा किया, जिन्हें समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए चुना गया है। इस दौरान टीम ने विद्यालयों में जाकर छात्रों द्वारा तैयार किए जा रहे गीत, नृत्य, नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रस्तुति देखने के पश्चात श्रीमती मंडावी ने विद्यालय के प्रमुखों, सांस्कृतिक प्रभारियों एवं प्रतिभागी छात्रों को कार्यक्रमों की गुणवत्ता और प्रस्तुति में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर प्रस्तुतियां न केवल मनोरंजक हों, बल्कि उनमें देशभक्ति की भावना और सांस्कृतिक विविधता का भी संदेश झलके।
निरीक्षण के दौरान दल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, एम्बो पब्लिक स्कूल, प्रेरणा विद्यालय कठिया-रांका और एलन्स पब्लिक स्कूल में चल रही तैयारियों को देखा। इस निरीक्षण दल में जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे, संयुक्त कलेक्टर डॉ. दीप्ति वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या पोटाई, व्याख्याता सुनील कुमार झा और धनंजय शर्मा शामिल थे। सभी अधिकारियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने प्रदर्शन में सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया।
