दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भारत के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृहमंत्री बनने के गौरवपूर्ण अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि श्री शाह का कार्यकाल देशहित में लिए गए निर्णायक और साहसिक फैसलों का प्रतीक है, जिसने भारत की आंतरिक सुरक्षा, न्याय व्यवस्था और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष को नई दिशा दी है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि अनुच्छेद 370 की ऐतिहासिक समाप्ति, आतंकवाद एवं नक्सलवाद उन्मूलन में गृहमंत्री अमित शाह की नीतियां दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण का उदाहरण हैं। श्री शाह ने जिस दृढ़ नेतृत्व के साथ देश के ज्वलंत मुद्दों पर निर्णय लिए, वह आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
