दैनिक मूक पत्रिका कवर्धा। विकास के पथ पर अग्रसर ग्राम दशरंगपुर को आज एक और सौगात मिली। क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने ग्राम दशरंगपुर स्थित नव-निर्मित आंगनबाड़ी भवन (केंद्र क्रमांक 02) का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति रही। लोकार्पण के पश्चात विधायक बोहरा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्रामवासियों को दो नए मुक्तिधामों के निर्माण की भी सौगात दी। उन्होंने कहा कि दशरंगपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में अंतिम संस्कार के लिए सुविधाजनक और गरिमामय स्थल की आवश्यकता थी, जिसे अब शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित अन्नप्राशन संस्कार में विधायक भावना बोहरा ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को अपने हाथों से मुंह मीठा कराकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने माता-पिता से बच्चों की शिक्षा, पोषण और संपूर्ण विकास पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि, “बच्चों की शिक्षा, पोषण और विकास ही हमारा संकल्प है।” उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है ताकि हर बच्चे को बेहतर प्रारंभिक शिक्षा और पोषण मिल सके। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षकगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। ग्रामीणों ने विधायक के इस सराहनीय पहल के लिए आभार जताया और उनके नेतृत्व में क्षेत्र के निरंतर विकास की कामना की।
