दैनिक मूक पत्रिका/ बीजापुर-

माओवादियों की एक और कायराना करतूत सामने आई है। आज सुबह लगभग 8 बजे ग्राम गुंजेपर्ती के पास एक ग्रामीण प्रेशर IED विस्फोट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गौरतलब है कि ठीक एक दिन पूर्व पूजारीकांकेर में भी इसी प्रकार के प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण घायल हुआ था।

मिली जानकारी अनुसार प्रमोद ककेम पिता लक्ष्मैया ककेम (उम्र 24 वर्ष) निवासी ग्राम ईलमिड़ी अपने रिश्तेदार के घर गुंजेपर्ती गांव आया हुआ था। वह सुबह नहाने के लिए नाले की ओर गया था, जहां माओवादियों द्वारा नाले में पहले से लगाए गए प्रेशर आईईडी पर अचानक जोरदार विस्फोट हो गया।इस विस्फोट में प्रमोद ककेम के दोनों हाथों की हथेलियों में गंभीर चोटें आई हैं। घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उसूर भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है।जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे जंगल और संवेदनशील क्षेत्रों में आवागमन के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *