दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार के फैसले के बाद अब प्रदेश में हाफ बिजली बिल योजना का लाभ 100 यूनिट तक ही मिलेगा। इस निर्णय को लेकर कांग्रेस ने आज मोर्चा खोल दिया। राजधानी रायपुर के डंगनिया स्थित सी.एस.ई.बी कार्यालय का कांग्रेसियों ने घेराव कर विरोध जताया। युकां के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया, जिसमें युवा कांग्रेस, जिला कांग्रेस कमेटी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने “महतारी वंदन का पैसा वापस करो”, “400 यूनिट बिजली योजना बहाल करो” और “छत्तीसगढ़ की महिलाओं को ठगना बंद करो” जैसे नारे लगाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यालय के गेट को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार योजनाओं में कटौती कर रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनता को राहत देने के लिए 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना लागू की थी। इस योजना को वर्तमान सरकार ने अब सिर्फ 100 यूनिट कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग का कोई अधिकारी वार्ता के लिए बाहर नहीं आया और पुलिस बल बुलाकर प्रदर्शनकारियों को रोका गया। यह फैसला जनविरोधी है और वे इसका विरोध जारी रहेगा।
इस विरोध प्रदर्शन में गिरीश दुबे (जिला कांग्रेस अध्यक्ष), प्रमोद दुबे (पूर्व महापौर), पंकज शर्मा (छाया विधायक), भावेश शुक्ला (महासचिव), नीरज पांडेय (NSUI प्रदेश अध्यक्ष), ज्ञानेश शर्मा, अमित शर्मा, विनोद कश्यप, तुषार गुहा (मीडिया विभाग अध्यक्ष), शिव कुमार मेनन, तुषारा पांडे सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *