25 हजार रुपये से होगी बोली की शुरुआत, क्रेताओं को नियमों का पालन अनिवार्य

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- शासकीय संजय निकुंज पड़कीडीह विकासखंड बेमेतरा में मौसमी फल बहार ‘मौसम्मी-58’ की नीलामी 18 अगस्त 2025 को अपराह्न 2:00 बजे आयोजित की जाएगी। यह नीलामी उद्यान रोपड़ी, पड़कीडीह परिसर में होगी। उद्यान अधीक्षक के अनुसार नीलामी से संबंधित नियम और शर्तें इस प्रकार हैं |

पूर्व अवलोकन: नीलामी से पहले इच्छुक क्रेता व्यापारी आम फलों का अवलोकन कर सकते हैं।

धरोहर राशि
बोली लगाने से पहले ₹5,000 की धरोहर राशि कार्यालय में जमा करनी होगी। नीलामी के बाद प्रथम एवं द्वितीय उच्च बोली कर्ताओं को छोड़कर बाकी सभी की धरोहर राशि वापस कर दी जाएगी।

बकाया रहित
केवल वे ही व्यक्ति नीलामी में भाग ले सकेंगे जिन पर कार्यालय का कोई पूर्व बकाया न हो।

भुगतान व्यवस्था
उच्चतम बोली कर्ता को बोली की 1/3 राशि तीन दिन के भीतर जमा करनी होगी, शेष राशि फल तोड़ाई से पहले दो किस्तों में देनी होगी। धरोहर राशि अंतिम किस्त में समायोजित की जाएगी।

जमानत जब्ती
निर्धारित समय में राशि जमा न करने पर धरोहर राशि जब्त की जाएगी और फलबहार द्वितीय बोली कर्ता को दी जाएगी।

फसल सुरक्षा
नीलामी के बाद फसल की सुरक्षा की जिम्मेदारी खरीदार की होगी, शासन इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा।

अन्य शर्तों मे जैसे फल तोड़ते समय वजन कराना अनिवार्य होगा शामिल होकर प्रति पौधा 5 फल शासन को नि:शुल्क देना होगा। पौधों को नुकसान होने पर भरपाई खरीदार को करनी होगी। प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति मान्य नहीं होगी आदि शामिल हैं । फल तोड़कर बगीचा खाली करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इस बार नीलामी की शासकीय न्यूनतम बोली ₹25,000 से शुरू होगी। विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति उद्यान अधीक्षक, पड़कीडीह (पोस्ट – अंधियारखोर) से संपर्क कर सकते हैं।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed