दैनिक मूक पत्रिका/बीजापुर- सोमवार को बीजापुर पुलिस ने एक सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए 26 गुमशुदा मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 3,50,000 रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को मोबाइल सौंपे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) शरद जायसवाल, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विवेकानंद पटेल, उप निरीक्षक नितेश पाण्डेय तथा थाने के प्रधान आरक्षक व अधिकारी रामेश्वर मरकाम और नरेश उइके भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। साइबर सेल की टीम ने ऑनलाइन ठगी से बचाव, सुरक्षित पासवर्ड निर्माण और अन्य साइबर सुरक्षा उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। पुलिस ने इस पहल को केवल गुमशुदा मोबाइल वापस दिलाने तक सीमित न रखते हुए इसे नागरिकों को साइबर सुरक्षा और जागरूकता से जोड़ने का प्रभावी कदम बताया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed