दैनिक मूक पत्रिका रायपुर- अभनपुर के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। अभनपुर-राजिम के बीच भी रेलवे पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है। महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने आरएसडी यार्ड, अभनपुर स्टेशन और निर्माणाधीन राजिम स्टेशन पर सुरक्षा इंतजामों व अन्य तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को काम में गुणवत्ता का कड़ाई से पालन करने और बचे हुए समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया। बता दें कि अभनपुर से राजिम के बीच गेज कन्वर्जन का काम पिछले चार साल से चल रहा था। अभनपुर से धमतरी के बीच भी गेज कन्वर्जन का काम चल रहा है। इन दोनों प्रोजेक्ट के पूरा होने से छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों को ब्रॉड गेज नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा। इससे इन क्षेत्रों की सीधी रेल पहुंच बड़े शहरों से स्थापित होगी। इससे न केवल यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा विकल्प उपलब्ध होंगे, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, कृषि, तीर्थाटन और पर्यटन को भी नए अवसर मिलेंगे।