चिकित्सक भगवान तो नही पर उससे कम भी नही- खेमिन साहू पूर्व सरपंच

दैनिक मूक पत्रिका पाटन। सेलूद/ डॉक्टर्स डे के अवसर पर सक्षम जन फाउंडेशन के सदस्यों ने डॉ भावना पॉल, डॉ सुनीता पीटर, डॉ जायसी व श्रीमति वंदना चौधरी को सम्मानित किया उन्हें रामायण और साड़ी डायरी उपहार स्वरुप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सक्षम जन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन, हीरेंद्र साहू, पंच गन नीतू बंछोर, अनुपमा देवांगन सुनीता ठाकुर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा खेमलाल साहू पूर्व सरपंच श्रीमति ख़मीन साहू चमन्न लाल साहू, लक्ष्मण वर्मा, जीवन लाल साहू उपस्थित रहे डॉ भावना पाल ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी को पौधा प्रदान किया गया।
प्रमोद जैन ने वहाँ की व्यवस्था और आयुर्वेदिक हॉस्पिटल की सराहना करते हुए वहाँ के ओषधि गार्डन की प्रशंसा की। पूर्व सरपंच खेमिन साहू ने सभी चिकित्सको को डॉक्टर्स दे के अवसर पर बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा स्वरूप है। इंसान के दुख में हमेशा साथ खड़े रहते है। सबकी अवकाश हो सकती है किंतु जीवन भर चिकित्सको का अवकाश नही होता।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed