दैनिक मूक पत्रिका अभनपुर।अभनपुर बस स्टैंड के पास सोमवार रात को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ऑटो चालक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजा कोसले के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटो चालक था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग 10 बजे राजा कोसले का एक युवक से विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। आरोपी युवक ने अचानक चाकू निकालकर राजा पर ताबड़तोड़ वार किए और मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तब तक राजा गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी मृतक का रिश्तेदार बताया जा रहा है और घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने अभी आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह घटना अभनपुर में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है, जहां भीड़-भाड़ वाले इलाके में खुलेआम हत्या कर दी गई और आरोपी फरार हो गया।