दैनिक मूक पत्रिका रायपुर/बिलासपुर. अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में प्रवेश के लिए आज पहली लिस्ट जारी कर दी गई. इस लिस्ट में अनारक्षित वर्ग में बीकाम और बीएससी में 90 से लेकर 95 प्रतिशत तक कट ऑफ देखा गया है. इसी तरह बीए में 60 से लेकर 75 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले छात्र चयनित हुए हैं . कल 3 जुलाई से प्रवेश में और गति आएगी.अटल विवि की प्रवेश प्रक्रिया मैं तेजी आ गई है, कल 36 हजार 66 सीटों पर 51 हजार आवेदन भेजे गए. आज दो जुलाई को पहली लिस्ट जारी कर दी गई अब विवि का पोर्टल फिर खुलेगा. प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज दो जुलाई को जारी की गई. पहले अटल विवि के पोर्टल पर ही लिस्ट रिलीज कि गई. इसके बाद सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने पहले इसे खुद डाउनलोड किया, इअके बाद ही यह आम अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध हुई. करीब 130 महाविद्यालयों से आ राही जानकारी के अनुसार आज पहली लिस्ट जारी होने पर कट ऑफ में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी नजर आई.
विज्ञान की पढ़ाई के साथ ही कामर्स की पढाई करने के इच्छुक छात्रों को बहुत अधिक अंकों का इंतजाम करना होगा. अनारक्षित वर्ग में सबसे अधिक मारामारी दिखाई दे रही है,. बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए कई संस्थानों में 90 से 95 प्रतिशत तक अंक रखे जा रहे हैं . इसी तरह बीकॉम में दाखिले के लिए कई बड़े कालेजो में 90 प्रतिशत तक कट ऑफ गया है. दुसरे कई कालेजों में कम अंक लाने वालों का भी प्रवेश हो रहा है . बीए प्रथम वर्ष में कला की पढ़ाई करने वाले अनारक्षित वर्ग के छात्रों को 60 से लेकर 75 प्रतिशत अंक आने पर ही प्रवेश दिया जायेगा, ऐसा पहली लिस्ट को दखकर लगता है. जानकारों का कहना है कि, अभी कई बार लिस्ट जारी होगी, जिसमे अंकों का प्रतिशत पहले से कम होता चला जाएगा. इससे पूर्व अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध 130 कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण सोमवार रात 11 बजे ही समाप्त हो गया था. विवि की 36 हजार 66 सीटों पर कुल 51 हजार 308 आवेदन ही आए थे. इन आवेदनों में से सिर्फ 16 हजार 432 छात्र ही पंजीकृत हैं, जिन्होंने विभिन्न कॉलेजों में एक से अधिक जगहों पर आवेदन किया है, अधिकांश सीटों पर अभी भी दावेदार नहीं हैं.
आज लिस्ट जारी हो चुकी है इसके बाद अब अगली लिस्ट 8 जुलाई को पहली लिस्ट के छात्रों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि होगी, 9 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट , 15 जुलाई को दूसरी लिस्ट के छात्रों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि होगी. इसी तरह 16 जुलाई को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी 22 जुलाई को तीसरी लिस्ट का अंतिम दिन रहेगा. 23 जुलाई को चौथी लिस्ट आएगी इसमें 30 जुलाईः तक अंतिम रूप से प्रवेश लेना होगा . इस बार भी हमेशा की तरह 14 अगस्त तकः कुलपति की अनुमति से विशेष प्रवेश की व्यवस्था की गई है.