शपथग्रहण की तैयारी के साथ ही आगामी कार्ययोजना पर होगा गहन मंथन
दैनिक मूक पत्रिका रायपुर – प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित/मनोनीत पदाधिकारियों की ऐतिहासिक पहली बैठक का आयोजन आज 5 जुलाई 2025, शनिवार को गिरौदपुरी धाम, मड़वा स्थित सतनाम धर्मशाला में किया गया है। यह बैठक समाज की भावी दिशा और आगामी कार्ययोजना को लेकर अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक का समय दोपहर 12 बजे से निर्धारित किया गया है, जिसमें समाज के सभी नवनिर्वाचित/मनोनीत पदाधिकारीगण शामिल होंगे।
बैठक का शुभारंभ समाज के प्रदेश अध्यक्ष एल. एल. कोशले के नेतृत्व में गिरौदपुरी धाम स्थित बाबा गुरुघासीदास जी के पावन मंदिर में सामूहिक दर्शन, पूजा-अर्चना एवं मत्था टेक कर किया जाएगा। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी सामूहिक रूप से गिरौदपुरी धाम पहुंचकर आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ बैठक की शुरुआत करेंगे।
शपथग्रहण समारोह की रूपरेखा पर होगी चर्चा

बैठक में समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह की रूपरेखा और संभावित तिथि पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन स्थल, स्वरूप, आमंत्रित विशिष्टजनों एवं सामाजिक सहभागिता को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
आगामी कार्ययोजना पर गहन मंथन
बैठक में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की आगामी कार्ययोजना, सामाजिक उत्थान, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, युवा सशक्तिकरण एवं संगठन विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। समाज को और अधिक संगठित, सक्रिय और प्रभावशाली बनाने के लिए ठोस रणनीतियाँ तय की जाएंगी।
सभी प्रकोष्ठों को भेजी गई सूचना
बैठक को सफल और प्रभावी बनाने हेतु प्रदेश स्तर से लेकर जिला एवं प्रकोष्ठ स्तर तक के सभी पदाधिकारियों को सूचना प्रेषित की जा चुकी है। इसमें संरक्षकों ,जिला अध्यक्षों, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को बैठक में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश महासचिव एवं मीडिया प्रभारी ने की अपील
नवनियुक्त प्रदेश महासचिव मोहन बंजारे एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कोसरिया ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराएं, ताकि समाज की एकता, संगठनात्मक मजबूती और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
गिरौदपुरी धाम में आयोजित यह बैठक समाज के नवयुग की शुरुआत मानी जा रही है, जहां नेतृत्व में आए परिवर्तन के साथ एक नई सोच, नई दिशा और नए उत्साह के साथ समाज को उन्नति की ओर अग्रसर करने का संकल्प लिया जाएगा।