दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यशाला का आयोजन आज रायपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में किया जाएगा। कार्यशाला दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जिसका उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों के बीच आपसी समझ और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना है। इस कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव, क्षेत्रीय महामंत्री अजय जामवाले और संगठन महामंत्री पवन साय विशेष रूप से शामिल होंगे। यह कार्यक्रम वर्ष 2015 से लगातार चलाया जा रहा है, जिसका मकसद राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को मजबूती देना है।
