अप्रैल माह से डीबीटी के माध्यम से किया जा रहा भुगतान


दैनिक मूक पत्रिका बिलासपुर।
जिले की महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राहियों को राशि का भुगतान उनके आधार लिंक्ड डीबीटी आधारित बैंक खाते में किया जा रहा है। हितग्राहियों के पास स्वयं के नाम से आधार लिंक डीबीटी आधारित बैंक खाता होना चाहिए। योजना प्रारंभ माह मार्च 2024 से माह मार्च 2025 तक कुल 13 माह का भुगतान हितग्राहियों को डीबीटी एवं एन.ई.एफ.टी दोनों माध्यमों से किया गया है। वर्तमान में माह अप्रैल 2025 से राज्य शासन द्वारा केवल डीबीटी के माध्यम से योजना अंतर्गत राशि का भुगतान किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार, परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु महतारी वंदन योजना शुरू की गई है। राज्य शासन द्वारा माह अप्रैल 2025 से केवल डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। तत्संबंध में आधार पंजीयन के 10 वर्ष होने पर आधार स्वतः इनेक्टीव हो जाता है, जिसके कारण आधार लिंक्ड बैंक खाता डीबीटी भी इनेक्टीव हो जाता है। ऐसे हितग्राहियों जिनका आधार लिंक्ड डीबीटी आधारित बैंक खाता नहीं है अथवा आधार इनेक्टीव है उनका माह अप्रैल 2025 से योजना अंतर्गत भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है।
उक्त हितग्राहियों को दूरभाष के माध्यम से एवं व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर डीबीटी एवं आधार एक्टीव कराने की सूचना दी गई है एवं आधार एवं डीबीटी एक्टीव कराने हेतु सतत् रूप से हितग्राहियों को प्रेरित किया जा रहा है। कई ऐसे हितग्राही जो लोक सेवा केन्द्र एवं बैंक जाने में असमर्थ थे, उनको विभागीय कर्मचारियों द्वारा स्वयं लोक सेवा केन्द्र एवं बैंक ले जाकर आधार एवं डीबीटी एक्टीव खाता खुलवाया गया है। योजना अंतर्गत ऐसी महिलाएं जिनको सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त होता है, को निर्देशानुसार प्राप्त पेंशन की राशि घटा कर (1000 /- रू. की राशि में से) शेष राशि का भुगतान किया जाता है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed