दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। थाना मौदहापारा पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे टाउन भ्रमण अभियान के दौरान एक युवक को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक प्रक्रिया में लाया गया है। घटना 13 जुलाई 2025 की है। प्रधान आरक्षक अपने हमराह आरक्षक 2108 रामनारायण वर्मा और आरक्षक 1332 के साथ टाउन भ्रमण पर थे। इस दौरान शारदा चौक के पास मुखबिर से सूचना मिली कि जोरापारा निवासी शुभम यादव नामक युवक जवाहर नगर जीएसटी टावर के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है और उसकी जेब में लंबा धारदार चाकू है, जिसे वह बार-बार निकालकर दिखा रहा है।
सूचना को तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम एसबीआई बैंक, एमजी रोड के पास पहुंची। वहां गवाह आर्यन साहनी और टिकेश रजक को साथ लिया गया और मौके पर जाकर युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शुभम उर्फ बम यादव (23 वर्ष), निवासी जोरापारा, थाना मौदहापारा बताया। उसकी तलाशी लेने पर जेब में एक धारदार लोहे का चाकू मिला जिसकी कुल लंबाई 11 इंच, फल की लंबाई 6.3 इंच, चौड़ाई 1.5 इंच और मुठ की लंबाई 4.4 इंच थी। मुठ प्लास्टिक का बना हुआ था, जिसमें दो रीपिट लगे थे। चाकू रखने के वैध दस्तावेज मांगे जाने पर युवक कोई कागजात नहीं दिखा सका। मौके पर गवाहों की उपस्थिति में चाकू जप्त कर लिया गया। आरोपी का यह कृत्य शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।