दैनिक मूक पत्रिका कोंडागांव. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था, जिसके विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने सांसद महुआ का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया. समाज ने कहा कि बस्तर को लेकर ऐसे बयान बर्दास्त नहीं किए जाएंगे.

सांसद महुआ ने पुलिस पर मजदूरों को किडनैप करने का लगाया था आरोप

कोंडागांव जिले के सर्व आदिवासी समाज के युवा जिला अध्यक्ष यतेंद्र सलाम की अगुवाई में आदिवासी समाज ने प्रदर्शन किया. बता दें कि हाल ही में पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल के 9 लोगों को गिरफ्तार करने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था. महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए पुलिस पर मजदूरों को किडनैप करने का आरोप लगाया था.

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. महेश कश्यप ने कहा कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को बस्तर के बारे में कोई भी बयान देने का अधिकारी नहीं है, क्योंकि यह पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र है. कश्यप ने कहा, बांग्लादेशियों को पश्चिम बंगाल में बसाकर पश्चिम बंगाल को बर्बाद करने के बाद अब टीएमसी बस्तर को बर्बाद करना चाहती है.

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed