दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर। एनएच-30 पर यात्री बसों की बेलगाम रफ्तार और लापरवाह संचालन थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार शाम को एक और दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं चालक और परिचालक मौके से फरार होकर सीधे कोतवाली थाने जा पहुंचे। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर से जगदलपुर आ रही महेन्द्रा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 एमजेड 3690 ने कुदालगांव के पास दशमेश ढाबा के नजदीक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक क्रमांक सीजी 17 केजे 7294 चला रहे युवक थलेश कुमार ठाकुर 23 वर्ष, निवासी सितलावंड की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद हड़कंप, हाइवे पर बना जाम
घटना के बाद बस में बैठे यात्री भयभीत होकर बस से उतरकर इधर-उधर भाग गए। वहीं, चालक और परिचालक हादसे के बाद सीधा कोतवाली थाने पहुंच गए। हादसे के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
