दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर। एनएच-30 पर यात्री बसों की बेलगाम रफ्तार और लापरवाह संचालन थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार शाम को एक और दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं चालक और परिचालक मौके से फरार होकर सीधे कोतवाली थाने जा पहुंचे। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर से जगदलपुर आ रही महेन्द्रा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 एमजेड 3690 ने कुदालगांव के पास दशमेश ढाबा के नजदीक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक क्रमांक सीजी 17 केजे 7294 चला रहे युवक थलेश कुमार ठाकुर 23 वर्ष, निवासी सितलावंड की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद हड़कंप, हाइवे पर बना जाम
घटना के बाद बस में बैठे यात्री भयभीत होकर बस से उतरकर इधर-उधर भाग गए। वहीं, चालक और परिचालक हादसे के बाद सीधा कोतवाली थाने पहुंच गए। हादसे के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed