दैनिक मूक पत्रिका सुरजपुर – भटगांव मंडल के ग्राम पंचायत सोनपुर सु स्थित शासकीय हाई स्कूल सोनपुर सु में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भटगांव मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, भाजपा वरिष्ठ नेता जनपद सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र सिंह मार्को, की उपस्थिति में मां सरस्वती के छायाचित्र में दिप धुप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता जी ने संबोधित करते हुए समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं को शाला प्रवेश उत्सव की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा आप सभी ने न ए कक्षा में प्रवेश लिए है जिसको हम सभी उत्सव के रूप में मना रहे हैं निश्चित तौर पर यह खुशी का पल हैं अब पढ़ाई के मामले में आप सभी प्राथमिक , माध्यमिक, हाईस्कूल के बच्चे है आप सभी को अच्छे से पढ़ाई ध्यान देने की जरूरत है इस संकुल में बहुत सारे विद्यालय है और स्कूल में अच्छे शिक्षक शिक्षिकाए है और युक्तीकरण के तहत इस संकुल के बहुत सारे शिक्षक अन्य जगहों पर स्थानांतरण हो ग ए है उनका आज साल श्रीफल गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया साथ ही सभी छात्र छात्राओं को उपस्थित जनप्रतिनिधियों के हाथ तिलक मिष्ठान खिलाकर पुस्तक वितरण किया गया साथ ही शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मा के नाम के तहत स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, भाजपा वरिष्ठ नेता जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र सिंह मार्को, शिवनाथ पैकरा, मंडल उपाध्यक्ष अहिबरन मानिकपुरी, सरपंच छोटेलाल पैकरा, देवनारायण,सरबर सिंह, संकुल प्रभारी राजेश मिश्रा,कुवर सर,राय सर, विद्यालय के प्राचार्य रामसिंह पैकरा, वरिष्ठ व्याख्याता अनुपम कुशवाहा, शिक्षिका आरती सिंह, अलका टोप्पो, अमृता सिंह, प्रियंका यादव, धर्मपाल पैकरा, अंजुलता, पुष्पा जयसवाल, रूपनारायण पैकरा,अनुपम मिंज, ललित राजवाड़े, अरूण जायसवाल,डिगेश्वर, घनश्याम,आशा पैकरा, कृष्णा राठिया, रामसिंह, संजय मिश्रा, प्रतिक जायसवाल, तबस्सुम अंसारी,सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम का संचालन रायसर द्वारा किया गया।