25 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
दैनिक मूक पत्रिका मुंगेली – कौशल उन्नयन को बढ़ावा देने जिले की 18 से 45 वर्ष की महिलाओं को जमकोर स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को आधार कार्ड, मार्कशीट, फोटो एवं मोबाइल नंबर के साथ जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जमकोर मुंगेली में 25 जुलाई तक अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के अंतर्गत नांदी फाउंडेशन महिंद्रा प्राइड टीम के द्वारा 40 घंटे का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं का कौशल उन्नयन कर रोजगार एवं आजीविका संवर्धन सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रशिक्षण से न केवल कौशल उन्नयन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक योग्यता में भी गुणात्मक सुधार आएगा।