खरीफ में खेती बनी आसान, डीएपी के विकल्प और नैनो खाद से किसानों को मिला संबल


दैनिक मूक पत्रिका मुंगेली –
कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज और उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है, जिससे इस खरीफ सीजन में बेहतर फसल की उम्मीद जताई जा रही है। खरीफ वर्ष 2025 के लिए जिले को 14 हजार 855 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके विरुद्ध 17 हजार 377 क्विंटल बीज का भंडारण करते हुए समस्त सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को पूरी मात्रा में वितरण कर दिया गया है। इसी प्रकार, रासायनिक खाद हेतु 60 हजार 620 टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके विरुद्ध 45 हजार 145 टन भंडारित कर 37 हजार 535 टन खाद का वितरण किया जा चुका है।

डीएपी की कमी पर विकल्प तैयार, नैनो खादों का बढ़ावा

कृषि विभाग के अनुसार, डीएपी की आपूर्ति में कमी आने की स्थिति में एनपीके, एसएसपी और यूरिया जैसे उर्वरकों को विकल्प के रूप में तैयार रखा गया है। इनमें एनपीके को डीएपी का सबसे उपयुक्त विकल्प माना गया है। जिले में आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु नैनो यूरिया (500 मि.ली.) की 06 हजार 497 बोतलों का भंडारण कर 03 हजार 207 नग और नैनो डीएपी की 03 हजार 114 बोतलों में से 01 हजार 85 बोतलों का वितरण किया जा चुका है। नैनो डीएपी एक नवीनतम तकनीक आधारित उर्वरक है, जो पारंपरिक डीएपी के बराबर पोषण प्रदान करता है, परंतु मिट्टी की गुणवत्ता को नुकसान नहीं पहुंचाता।

जागरूकता और निरीक्षण अभियान तेज

 जिले की 66 सेवा सहकारी समितियों और निजी विक्रय केन्द्रों में नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का भंडारण किया गया है। किसानों को इनके प्रयोग, लाभ और सावधानियों की जानकारी पोस्टर, बैनर और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से दी जा रही है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में बीज और उर्वरक विक्रय केन्द्रों की नियमित रूप से जांच की जा रही है। अब तक 09 बीज विक्रेताओं और 05 खाद विक्रेताओं पर अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

कृषकों को मिली राहत, फसल की अच्छी पैदावार की उम्मीद

 समय पर बीज एवं उर्वरक वितरण तथा प्रशासन की निगरानी से किसानों को राहत मिली है। जिला प्रशासन ने सभी सेवा सहकारी समितियों को निर्देशित किया है कि किसी भी किसान को रासायनिक उर्वरक प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो और वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाए।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed