सड़क दुर्घटनाओं को रोकने जनजागरूकता बेहद जरूरी” – सांसद महेश कश्यप

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला कार्यालय में सांसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए समन्वित प्रयास किए जाएं तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए आम लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। वाहन चालकों को नियमों का पालन करने, लाइसेंस बनवाने और सुरक्षित ड्राइविंग हेतु प्रेरित किया जाए। सांसद ने बीते एक वर्ष में हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा कर स्थायी समाधान निकालने की दिशा में काम करने की बात कही।

बैठक में कलेक्टर संबित मिश्रा, डीएफओ रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, एडिशनल एसपी चन्द्रकांत गवर्ना, जिला परिवहन अधिकारी के.एल. महौर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान, यातायात संकेतक लगाने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग की अनिवार्यता सुनिश्चित करने तथा स्कूली बच्चों को यातायात शिक्षा देने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

प्रशासन के समन्वित प्रयास और जनता की सहभागिता से ही सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed