दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। राजधानी के थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम दोंदेखुर्द में सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी तरूण कुमार जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना विधानसभा की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने 15 नवंबर 2024 की रात ग्राम दोंदेखुर्द स्थित प्रार्थी के बड़े पिता के मकान का ताला तोड़कर घर में घुसा और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब घरवालों ने मकान खोला, तो चोरी की वारदात का पता चला।

घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 703/24 धारा 331(4), 305(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण, CCTV फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपी तरूण कुमार जोशी को चिन्हांकित कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया। उसके कब्जे से 12.5 ग्राम (सवा तोला) सोने के जेवरात और 40 तोला चांदी के जेवरात बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये है। आरोपी तरुण जोशी पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुका है। वह वर्तमान में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मकान नंबर 309, दोंदेखुर्द में रह रहा था। पुलिस की कार्रवाई में निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत, निरीक्षक परेश कुमार पांडेय समेत अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *