दैनिक मूक पत्रिका लखनऊ। मड़ियांव निवासी एक निजी कंपनी कर्मी से उसके परिचित मौलाना सलमान ने दोस्ती बढ़ाई, विश्वास जीता। उसकी अनुपस्थिति में घर आने जाने लगा। इस बीच दोस्त की पत्नी और साली को इस्लामिक शिक्षा देने लगा, कलमा पढ़ाकर धर्मांतरण भी करा दिया। इसके बाद पत्नी, साली और पांच साल की बेटी लेकर फरार हो गया। यह आरोप लगाते हुए निजी कंपनी कर्मी ने मौलाना सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चारों की तलाश में दो टीमें गठित की हैं।

पीड़ित के मुताबिक वह निजी कंपनी कर्मी है। कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात सीतापुर सिधौली के जयरामपुर में रहने वाले सलमान शेख से हुई थी। दोस्ती बढ़ी तो वह घर भी आने-जाने लगा। पीड़ित के मुताबिक कई बार तो जब वह काम पर होता था तब भी सलमान घर आकर घंटों बैठा रहता था। सलमान के घर आने के कारण पत्नी और साली का रवैया बदल गया। वह पूजा पाठ में मन नहीं लगाती थी। वह अकसर इस्लामिक बाते करती थी। कलमा पढ़ती थी। विरोध पर वह झगड़ने लगती थी। यह रवैया देखकर सलमान को घर आने से रोका।

पीड़ित के मुताबिक सलमान घर आकर पत्नी और साली को इस्लामिक शिक्षा देता था। एक हफ्ते पहले काम पर से घर लौटा तो पत्नी, साली और बेटी नहीं थी। अलमारी खुली पड़ी थी। बक्सों का सामान बाहर पड़ा था। अलमारी में रखे जेवर और नकदी गायब थी। पत्नी, साली और सलमान को फोन किया तो वह स्विच ऑफ। मोहल्ले वालों से पूछा तो पता चला कि सलमान के साथ वह जाते दिखी थी। इसके बाद मड़ियांव थाने में तहरीर दी। पीड़ित के मुताबिक, सलमान पत्नी, साली और बेटी का धर्मांतरण कराकर उन्हें अपने साथ ले गया। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सलमान के अलावा दोनों महिलाओं और बच्ची की तलाश की जा रही है। सर्विलांस समेत दो टीमें लगाई गई हैं। पीड़ित का आरोप है की उसकी अनुपस्थिति में जब सलमान घर आता था तो वह पत्नी, साली और बेटी को दरगाह और मजारों पर ले जाता था। सलमान पत्नी और साली को इस्लामिक शिक्षा देने के मजार और दरगाह पर ले जाकर उनका माइंडवाश करता था। इस लिए वह घर लौटने पर भी पूजा पाठ में मन नहीं लाती और नमाज, दरगाह और मजारों की बात करती थी। कई बार डांटा तो वह नाराज हो जाती थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *