दैनिक मूक पत्रिका रायपुर/बिलासपुर.  वेयर हाउस रोड में एक कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए डिवाइडर को ठोकर मारते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी. इसमें स्कूटी चला रहे पत्रकार की मौत हो गई. एक छात्रा घायल हो गई. पुलिस ने कार जब्त कर डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. (पत्रकार उपेंद्र शुक्ला की मौत)

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि दयालबंद नारियल कोठी में रहने वाली आंचल यादव पिता राजेंद्र यादव 22 वर्ष को उनके परिचित पत्रकार उपेंद्र शुक्ला आज सुबह संजीवनी अस्तपाल इलेक्ट्राकि स्कूटी में छोड़ने जा रहे थे. युवती वहां एमआरडी में प्रशिक्षणरत है. स्कूटी आबकारी कार्यालय वेयर हाउस चौक पर पहुंची, उसी समय विपरित दिशा से आ रही कार क्रमांक CG04 MT 4004 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले डिवाइडर को ठोकर मारी और फिर स्कूटी को टक्कर मार दी. इसमें उपेंद्र शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए. तत्काल सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल उपेंद्र शुक्ला को उपचार के लिए अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टर ने उसे परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कार मालिक व चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया. रेडियोलॉजिस्ट डॉ. के एल उरांव की बताई जा रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया. (पत्रकार उपेंद्र शुक्ला की मौत)

पत्रकार उपेंद्र शुक्ला

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *