“दीपक वैष्णव के खिलाफ रिपोर्ट लिखाकर त्वरित कार्यवाही की करी मांग

दैनिक मूक पत्रिका कोंडागांव- जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी रितेश पटेल के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कांग्रेस पदाधिकारी कोंडागांव थाना कोतवाली पहुंच टिप्पणी करने वाले शख्स दीपक वैष्णव के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की है। ज्ञात हो की रितेश पटेल कांग्रेस महामंत्री होने के साथ साथ दैनिक रुद्रपथ समाचार पत्र के सम्पादक हैँ मरार पटेल समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैँ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज कोंडागांव जिलाध्यक्ष हैँ जिनके खिलाफ रात लगभग 12 बजे कोंडागांव प्रेस क्लब व्हाट्सअप ग्रुप मे अनर्गल टिप्पणी की गयी है जिसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया मे वायरल भी हो रहा है इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे भारी नाराजगी है साथ ही सामाजिक जनों मे भी रोश व्याप्त है शिकायत पत्र मे त्वरित कार्यवाही का निवेदन किया गया है साथ ही कार्यवाही मे देरी होने पर माहौल खराब होने की स्थिति मे सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन का होगा ऐसा उल्लेख है। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष झूमुक दीवान, शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा,प्रदेश सचिव सकुर खान,कार्यकारी शहर अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन,जिला सचिव द्वय हीरा दीवान, उमर मेमन, मंडल अध्यक्ष नंदू दीवान सहित कांग्रेस जन मौजूद रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *