दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय ई डी के द्वारा जिस तरीके से दुर्भावना पूर्वक कार्यवाही करते हुए उनके निवास से गिरफ्तार किया गया है उसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा द्वारा अध्यक्ष आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में बेमेतरा शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड चौक में भाजपा और प्रवर्तन निदेशालय ईडी का पुतला फूंका गया इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार दुर्भावना पूर्वक विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए तथा अपने अकाउंट के इशारे पर विपक्षियों पर ईडी सीबीआई तथा अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है चैतन्य बघेल जिनका कुसूर सिर्फ इतना है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री के सुपुत्र हैं उन्हें जबरन बिना किसी साक्ष्य के प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा गिरफ्तार किया गया है जबकि उसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जंगलों को अदानी समूह द्वारा काटने को लेकर विधानसभा में सवाल जवाब करने वाले हैं जानबूझकर उन्हें प्रभावित करने तथा रोकने के नियत से उनके पुत्र की गिरफ्तारी की गई है यह केवल एकमात्र गिरफ्तारी नहीं है ऐसे सैकड़ो उदाहरण है जहां भाजपा के द्वारा दुर्भावना वर्ष विपक्षियों की आवाज को दबाने के लिए लगातार एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसका प्रतिरोध करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा भाजपा और प्रवर्तन निदेशालय का पुतला फूंका गया है

हम इसके माध्यम से संदेश देना चाहते हैं कि सत्य की इस लड़ाई में भूपेश बघेल अकेले नहीं है पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी उनके साथ खड़ी है सदन से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ेंगे चाहे उसके लिए जो करना पड़ जाए इस दौरान ललित विश्वकर्मा प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा टी आर जनार्दन शकुंतला मंगत साहू रवि परगनिहा जोगिंदर छाबड़ा कविता साहू रीता पांडेय अविनाश तिवारी मनोज शर्मा मिथलेश वर्मा नवीन ताम्रकार राजू साहू शत्रुघ्न साहू रवि रजक हरीश साहू शशि प्रभा गायकवाड मिनटा नामदेव राजू साहू दयासिंह वर्मा अजय राज सेन सनत धर दीवान सुनील नामदेव प्रांजल तिवारी प्रकाश ठाकुर राम ठाकुर रोमन वर्मा चंद्र प्रकाश शीतलानी सिद्दीक् खान बिनु मानिकपुरी जनता साहू प्रशांत तिवारी बहल वर्मा पप्पू साहब नारायण छाबड़ा विकाश चौबे भीखम साहू वाहिद रवानी सिद्धांत दीवान दिलहरन साहू लक्ष्मण साहू शेख लल्लू कुरैशी हेमिन यादव निन्नी देवांगन सीताराम यदु राजकुमार बंजारे भाव सिंह राज प्रतीक दुबे धर्म वर्मा ऋतिक तिवारी रूप सिंह कमल साहू जयप्रकाश राज राघवेंद्र मनु कौनेन अली नरेश सिंह गुरेंद्र वर्मा वर्मा गोलू वर्मा राजेंद्र साहू शंकर चौहान घनश्याम देवांगन सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *