दैनिक मूक पत्रिका केशकाल – छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने प्रदेश के शासकीय सेवकों की प्रमुख 11 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया। …ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी केशकाल की ओर से तहसीलदार के माध्यम से प्रेषित किया गया। ..ज्ञापन में फेडरेशन ने मांग की है..कि शासकीय सेवकों को केंद्र सरकार के समान 2 प्रतिशत ..महंगाई भत्ता देय तिथि से प्रदान किया जाए,.. जुलाई 2019 से लंबित डीए की एरियर्स राशि जीपीएफ
खाते में समायोजित की जाए, और वेतन विसंगति पर गठित समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। अन्य प्रमुख मांगों में 8, 16, 24 और 30 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत वेतनमान का लाभ, सहायक शिक्षक एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतनमान प्रदान करने, अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू करने.., मध्यप्रदेश की तर्ज पर 300 दिवस तक अवकाश नगदीकरण की अनुमति, खाते में कटौती तिथि से सेवा गणना करते हुए पूर्ण पेंशन पात्रता हो….फेडरेशन ने स्पष्ट किया है कि यदि मांगों पर निर्णय नहीं होता है तो प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।.. इसके अंतर्गत राज्य भर में रैलियों के माध्यम से ज्ञापन सौंपे जाएंगे और 22 अगस्त को सामूहिक
अवकाश लेकर जिला एवं तहसील मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।–प्रातीय संचालक–केदार जैन ने मोदी की गारन्टी को लागू करने व समय-समय मंहगाई भत्ता को दिये जाने की मांग की.. प्रवक्ता–अली पासा ने कहा कि वर्तमान सरकार अपने वायदे से बार बार मुकर रही है.. जिसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.. सह संयोजक–लोकेश गायकवाड ने 11 सूत्रीय मांगो को सभा मे वाचन किया… सभा का संचालन–रोशन हिरवानी ने किया.. इस अवसर काफी संख्या मे कर्म चारी उपस्थित रहे!

ज्ञापन सौंपने के दौरान शिक्षक साझा मंच के संचालक–केदार जैन, प्र प्रातीय संचालक, लोकेश गायकवाड, सह संयोजक जिला कोडागांव, श्याम लाल कोर्राम संयोजक केशकाल, गिरजा शंकर साहू सह संयोजक विकास खण्ड के जाबांज पदाधिकारीगण–अमित मंडावी,शुएब अली, देवेन्द्र कुपाल,नीलम मेश्राम, गजेन्द्र सुरोजिया, राधेश्याम मंडावी, दिनेश टेकाम. सनवारू गावडे. चंद्र किशोर सलामे, मोहित नेताम, विवेक नेताम, प्रवीण शोरी आदि
सेवारत सहित विभिन्न विभागों के शासकीय सेवक उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *