दैनिक मूक पत्रिका सरगुजा। जिले के मैनपाट ब्लॉक अंतर्गत कदनाई गांव में स्थित घुनघुट्टा नदी में शनिवार को अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति जो नदी में मछली पकड़ने गया था, तेज बहाव में फंस गया। स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी, लेकिन समय रहते स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना बतौली थाना क्षेत्र की है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नदी के बीच फंसे बुजुर्ग को ग्रामीणों द्वारा बचाते हुए देखा जा सकता है। गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।