दैनिक मूक पत्रिका सुकमा। अंधविश्वास ने दो लोगो की जान ले ली. युवती बहुत दिनों से बीमार थी और झाड़-फूंक करने के लिए सुकमा आई हुई थी. पूजा करने के बाद उफनते नदी में डुबकी मारने नदी में उतरी और तेज बहाव का शिकार हो गई. युवती को बैगा पुजारी बचाने के लिए और दोनों तेज बहाव में बहकर डूब गए.यह हादसा शनिवार हुआ. शबरी नदी में डुबकी लगाने के दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ा और युवती तेज बहाव में बहने लगी. इस तरह से देखते ही देखते युवती और बचाने वाला शख्स दोनों नदी की तेज धार में डूब गए.गोताखोरों की टीम ने युवती का शव बरामद कर लिया और दूसरे व्यक्ति के शव की तलाश शुरू की. ये हादसा गोंगला जाने वाले रास्ते में सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी कैंप से आगे कुछ दूरी पर शबरी नदी में हुआ. युवती 17 साल की थी और कई दिनों से बीमार चल रही थी. दूसरे पड़ोसी राज्य में भी इलाज करवाने के बाद भी ठीक नहीं हो रही थी. इसके बाद, झाड़-फूंक करने के लिए वह सुकमा स्थित सुन्दर नगर में वडे गुनिया करने आई थी. मृतका के परिजन महेश लेकाम ने बताया कि वडे गुनिया से करीब पांच दिनों के झाड़ फूंक के बाद शनिवार को अंतिम पूजा करने वह शबरी नदी के किनारे गई थी. पूजा की प्रक्रिया पूरा करने के बाद युवती को नदी में डुबकी लगाने के लिए कहा गया. इस दौरान युवती का बैलेंस बिगड़ गया और तेज बहाव में चली गई और उसे बचाने की कोशिश करने वाला शख्स भी डूब गया. दोनों के डूबने की शिकायत तत्काल पुलिस को दी गई. उसके बाद मौके पर नगर सेना एवं गोताखोरों की टीम पहुंची और शव ढूंढने का काम शुरू किया गया. घटना के बाद मौके पर थाना प्रभारी और तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
By MOOK PATRIKA
MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।