बोल बम के नारों से गुंजा पूरा शहर
**राम लिंगेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा, आरती तथा महा भंडारा का हुआ आयोजन **
दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – जिले के हृदय स्थल सुरभि कालोनीवासियों द्वारा बीते रविवार को राम लिंगेश्वर महादेव मंदिर से भव्य कावड़ यात्रा निकल गई जो राम लिंगेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए मां दंतेश्वरी मंदिर संगम स्थल संकनी डंकनी पर पहुंची। सभी श्रद्धालुओं द्वारा कावड़ों में जल भरकर पुनः मां दंतेश्वरी मंदिर से होते हुए जयस्तंभ चौक, गायत्री मंदिर चौक, दुर्गा मंच आवराभाटा चौक होकर वापस सुरभी कॉलोनी राम लिंगेश्वर महादेव मंदिर सुरभी कॉलोनी आवराभाटा दंतेवाड़ा में वापस हुई। इसके पश्चात कावड़ यात्रा के श्रद्धालुओं द्वारा भगवान राम लिंगेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया गया उसके उपरांत पूजा तथा आरती की गई और भगवान भोलेनाथ के जयकारों से सुरभी कॉलोनी गूंज उठा । अंत में प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन किया गया था । आयोजन समिति के सदस्य के. के .देवांगन ने बताया कि पिछले वर्ष भी सुरभी कॉलोनी वासियों द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था, लेकिन इस वर्ष भगवान भोलेनाथ की कृपा से कावड़ यात्रा का भव्य रूप से आयोजन हुआ और आने वाले वर्षों में और अधिक अच्छे ढंग से आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे
