दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – धर्म संस्कृति और सनातन परंपराओं के संरक्षण में सदैव सक्रिय धर्म स्तंभ काउंसिल के सभापति डॉ. सौरभ निर्वाणी ने ग्राम पंचायत जाता में ग्रामीणों के साथ पारंपरिक रामधुनि कीर्तन और रामायण पूजन में सहभागिता कर परिक्रमा की।
ग्रामवासियों की दृढ़ मान्यता है कि रामधुनि कीर्तन और परिक्रमा करने से वर्षा अनुकूल होती है, सूखा संकट नहीं आता और समाज में सुख-शांति का संचार होता है। डॉ. निर्वाणी ने परिक्रमा करते हुए श्रीराम के दिव्य नाम का संकीर्तन किया जिससे युवाओं में विशेष उत्साह और ऊर्जा का संचार देखने को मिला।

इस रामधुनि परिक्रमा संकीर्तन में विशेष रूप से अजय चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, योगेश चंद्राकर, थानू चंद्राकर, पन्ना चंद्राकर, दुगेश्वर साहू, अजय विश्वकर्मा, ओमप्रकाश निर्मलकर, बसंत चंद्राकर, मूलचंद चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। रामायण पूजन उपरांत पूरे ग्राम में महिलाओं और युवाओं में भक्ति और संस्कार का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।
डॉ. सौरभ निर्वाणी ने इस अवसर पर कहा:”ग्रामों में सनातनी परंपरा के जागरण से ही जीवन में सुख-शांति और प्रकृति में संतुलन संभव है। जहाँ श्रीराम का संकीर्तन होता है, वहाँ दुख-दारिद्रय मिटता है और समृद्धि का मार्ग खुलता है।”
ग्रामवासियों ने डॉ. निर्वाणी का अभिनंदन करते हुए भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों को और व्यापक रूप से आयोजित करने का संकल्प लेते हुए आते रहने का निमंत्रण दिया।